Coronavirus : Pune की फार्मा कंपनी का दावा,3 दवाइयां कोरोना के इलाज में कारगर | वनइंडिया हिंदी

2020-05-17 534

Now it will take time for the corona virus to become a vaccine. There is no particular effect on the corona virus. Therefore, emphasis is being given on increasing caution and immunity. Meanwhile, a ray of hope began to appear when a pharma research company in Pune claimed to have found 42 drugs out of 2200 types of medicines and then discovered three out of these 42 medicines that cured the corona virus. can be done. However, these three drugs do not contain hydroxychloroquine.

अभी कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन बनने में समय लगेगा. कोरोना वायरस पर कोई दवा खास असर नहीं कर रही है. लिहाजा सावधानी और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. इस बीच तब उम्मीद की किरण दिखाई देने लगी, जब पुणे की एक फार्मा रिसर्च कंपनी ने दावा किया कि उसने 2200 प्रकार की दवाइयों में से 42 दवाइयां ढूंढ निकालीं और फिर इन 42 दवाइयों में से ऐसी तीन दवाइयां खोजी हैं, जिनसे कोरोना वायरस का इलाज किया जा सकता है. हालांकि इन तीन दवाइयों में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन शामिल नहीं है.

#Coronavirus #CoronaVaccine

Videos similaires